Indian women's cricket team lost to Bangladesh in a nail biting match but bowler Poonam Yadav achieved a personal best in this match. She ended her 4 over spell with 4 wickets and coinciding only 9 runs.
महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश ने भारतीय टीम का सपना तोड़ते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में भारतीय महिला टीम की गेंदबाज खास तौर पर पूनम यादव ने बेजोड़ गेंदबाजी का नमूना पेश किया| इस मैच में उन्होंने अपने स्पेल यानी 4 ओवर में 9 रन देते हुए कुल 4 विकेट लिए। पूनम का स्ट्राइक रेट 2.25 का रहा।